
CG Politics: रायपुर/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस 8 मई को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय ‘संविधान बचाओ सभा’ का आयोजन करने जा रही है। इस आंदोलनात्मक कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायगढ़, जीपीएम और मुंगेली के जिला अध्यक्षों, पदाधिकारियों, विधायकों और पूर्व विधायकों ने हिस्सा लिया।
CG Politics: बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने की। उन्होंने नेताओं को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभा की तैयारियों की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उमेश पटेल को सौंपी गई है, जिन्हें कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ इसकी निगरानी करेंगे।
CG Politics: आज बिलासपुर पहुंचेंगे उमेश पटेल और विजय जांगिड़
कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में उमेश पटेल और विजय जांगिड़ 5 मई को बिलासपुर पहुंचेंगे। दोनों नेता कार्यक्रम स्थल के चयन के लिए मुंगेली नाका मैदान, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान और बर्जेस स्कूल मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा, वे स्थानीय पदाधिकारियों के साथ तीन चरणों में बैठकें करेंगे, ताकि आयोजन को सुचारू और प्रभावी बनाया जा सके।