Uncategorized
CG Politics: नगरीय निकाय प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा की संभागीय समिति की बैठक आज
रायपुर। CG Politics: नगरीय निकाय प्रत्याशी चयन के लिए रायपुर के संभागीय समिति की पहली बैठक 20 जनवरी को होगी। इस बैठक में वार्ड से लेकर मेयर के दावेदारों पर चर्चा हो सकती है। हालांकि पार्टी ने सभी मंडलों को 22, और 23 तारीख को बैठक कर दावेदारों का पैनल जिलों को भेजने के लिए कहा है। ताकि 26 जनवरी के पहले वार्ड प्रत्याशियों की एक सूची जारी हो सकती है।
CG Politics: रायपुर के संभागीय समिति की संयोजक महासमुंद की सांसद रूपकुमारी चौधरी को बनाया गया है। समिति में सांसद बृजमोहन अग्रवाल और संभाग के पार्टी विधायक, जिला अध्यक्ष व महामंत्री सदस्य हैं। संभागीय समिति 27 तारीख तक मेयर के दावेदारों के तीन नाम का पैनल तैयार कर प्रदेश की चुनाव समिति को भेजेगी।