CG Politics : भाजपा ने राजनांदगाव शहर के 14 बागी नेता 6 साल के लिए निष्कासित
![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/01/bjp-1-780x470.jpg)
राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ में बागी नेताओं पर बीजेपी का एक्शन जारी है। इसी कड़ी में राजनांदगाव में बीजेपी के जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की अनुशंसा पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह ने नगर निगम चुनाव में अनुशासनहीनता और पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिनमें राजनांदगांव शहर से राजू टंडन, सरला मेश्राम, विनोद रजक, मोनिका रजक, प्रकाश साहू, जमुना साहू, डोमेश्वरी यादव, उषा द्विवेदी, विद्या उपाध्याय, अंजनी सिन्हा, चित्रा महिलांगें, रामूलाल सोनकर, लक्ष्मीनाथ सोनकर, पेशरुराम निषाद को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह से नगर पालिका डोंगरगढ़ से मुकेश रामटेके, राकेश वैष्णव, प्रीति चमन समुद्रए, अमित छाबड़ा, गगन लारोकर सभी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
डोंगरगांव में इन्हें किया गया निष्कासित
नगर पंचायत डोंगरगांव में सिद्धीक बडगूजर, अक्षय जैन (चंकी), राकेश देवांगन, विकास गुप्ता, जितेंद्र सोनकर को भी पार्टी अनुशासनहीनता के कारण 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। इसी तरह से पार्टी के विरोध में अनर्गल बयानबाजी और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में कार्य करने वाले नेता को पार्टी से निलंबित किया गया है। जिसमें से प्रमुख रूप से बालचंद भंसाली, शशि बघेल, संतोष मेश्राम, सुंदर भोला रजक, शैलेंद्र यादव, धीरज द्विवेदी, दीपक सिन्हा के नाम शामिल हैं।
अनुशासनहीनता नहीं बर्दास्त करेगी पार्टी- जिलाध्यक्ष
भाजपा जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि, पार्टी अनुशासन के मामले में जरा सी भी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी। पार्टी के खिलाफ कार्य करने वाला व्यक्ति चाहे कितना बड़ा भी नेता हो, अगर पार्टी विरोध में कार्य करेगा तो उसे निलंबित किया जाएगा और पार्टी प्रत्याशी के विरोध में चुनाव लड़ रहे बागी प्रत्याशी को 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया जाएगा।