
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, ED और CBI की संयुक्त टीम ने दुर्ग स्थित सहेली ज्वेलर्स और IPS अभिषेक पल्लव के निवास पर मारा छापा। मनी लॉन्ड्रिंग और महादेव एप केस से जुड़ी जांच जारी।
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (CG Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की संयुक्त टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। दुर्ग स्थित सहेली ज्वेलर्स के कई ठिकानों पर रेड की गई है। इसके साथ ही IPS अधिकारी अभिषेक पल्लव के निवास पर भी टीम ने दबिश दी है।
जानकारी के मुताबिक, सहेली ज्वेलर्स के खिलाफ यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के अंतर्गत की गई है। टीम ने ज्वेलर्स के संचालकों से पूछताछ की और संबंधित दस्तावेजों की भी गहन जांच की।
वहीं, आईपीएस अभिषेक पल्लव के निवास पर महादेव बेटिंग एप (Mahadev Betting App) मामले से संबंधित छानबीन के लिए अधिकारी पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक ED-CBI की छापेमारी की कार्रवाई लगातार जारी है। पूरे घटनाक्रम पर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया तंत्र की भी नजर बनी हुई है।