
प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने आरक्षक (GD) भर्ती 2023-24 के लिए बड़ी घोषणा करते हुए योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों और पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों के हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह बड़ी खबर है। योग्य उम्मीदवार अब लिखित परीक्षा के लिए चयनित हो गए हैं और उन्हें 15 अगस्त 2025 तक CGVYAPAM की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
इन इकाइयों के लिए जारी हुई है सूची
बलौदाबाजार
धमतरी
महासमुंद
गरियाबंद
पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय, माना (रायपुर)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी, चंदखुरी
एसएएफ, पुलिस मुख्यालय रायपुर
उम्मीदवारों की सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थी अपने नाम और रोल नंबर के माध्यम से सूची में अपना विवरण देख सकते हैं।
किन्हें माना गया है योग्य?
लिखित परीक्षा में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जिन्होंने –
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
शारीरिक माप परीक्षण (PMT)
दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
को सफलतापूर्वक पार किया है।
पंजीकरण अनिवार्य, अंतिम तिथि 15 अगस्त
CGVYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखित परीक्षा के लिए पंजीकरण अंतिम तिथि तक आवश्यक है। पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 अगस्त 2025 के बाद पंजीकरण का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ पुलिस की अभ्यर्थियों से अपील
“सभी पात्र अभ्यर्थी बिना किसी देरी के पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में सुनिश्चित भागीदारी करें।”
ज़रूरी लिंक और जानकारी
सूची देखने के लिए: www.cgpolice.gov.in
पंजीकरण के लिए वेबसाइट: www.vyapam.cgstate.gov.in
अंतिम तिथि: 15 अगस्त 2025