
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-30) पर ग्राम देवरी-धरसींवा के पास स्थित टोल प्लाजा गुरुवार को भारी आंधी-तूफान की चपेट में आकर पूरी तरह धराशायी हो गया। मौसम के अचानक बदले मिजाज ने राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी तबाही मचाई, जिसमें टोल प्लाजा का शेड और कर्मचारियों के लिए बने टोल बूथ पूरी तरह नष्ट हो गए। इस हादसे में एक टाटा एस वाहन भी चपेट में आया, हालांकि ड्राइवर और अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
CG News : बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रायपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार को दोपहर बाद आए भयंकर तूफान ने टोल प्लाजा की संरचना को तहस-नहस कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवाओं के कारण टोल प्लाजा का लोहे का शेड और बूथ उखड़कर सड़क पर गिर गए, जिससे राजमार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया और धरसींवा थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जाम हटाने और स्थिति को नियंत्रित करने का काम शुरू किया।
CG News : प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टोल प्लाजा को भारी नुकसान हुआ है और इसकी मरम्मत में काफी समय और लागत लग सकती है। जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रही हैं।