
रायगढ़। जिले में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने फर्जी तरीके से भारतीय मतदाता परिचय पत्र बनवाया था। जूटमिल थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर कोडातराई गांव में छापेमारी कर इफ्तिखार शेख और अर्मिश शेख को हिरासत में लिया। दोनों को जांच के बाद रिमांड पर भेज दिया गया है।
CG News : बता दें कि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में जिले में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सघन जांच अभियान चल रहा है। इसी दौरान जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली कि कोडातराई गांव में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिन्होंने गलत जानकारी देकर मतदाता परिचय पत्र हासिल किया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ कोडातराई में दबिश दी। मौके पर दोनों संदिग्धों इफ्तिखार शेख 29 वर्ष और अर्मिश शेख 25 वर्ष से पूछताछ की गई। दोनों मूलतः लांडी कराची पाकिस्तान के रहने वाले है।
CG News : जांच में उनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) तो मिला, लेकिन भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म नंबर 06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता परिचय पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार कराने का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौके से वीजा, पासपोर्ट, मतदाता परिचय पत्र और बैंक पासबुक जैसे दस्तावेज जब्त किए। जांच में पुष्टि होने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ जूटमिल थाना में अपराध क्रमांक 152/2025 दर्ज किया गया। इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 199, 200, 419, 467, 468, और 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।