महासमुंद। CG News: जिले में विचरण कर रहे हाथियों के दल में से एक दंतैल हाथी जंगल से भटककर गांव की तरफ पहुंच गया है। किसी प्रकार का कोई नुक्सान न हो इसके लिए वन विभाग ने 12 से अधिक गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। जंगली हाथियों की आमद से ग्रामीण दहशत में है।
CG News: दरअसल, महासमुंद-गरियाबंद जिले से गुजरते हुए एक हाथी तरजुन्गा से सरकड़ा गांव की ओर जाता देखा गया है। भटके हुए हाथी को सूखी नदी क्रॉस कर गनियारी डैम की तरफ जाते देखा है।
CG News: जिसके बाद वन विभाग ने 12 से ज्यादा गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों को लाउडस्पीकर से जंगल की तरफ न जाने की अपील कर रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथी को जंगल ले जाने का प्रयास कर रही है।