Uncategorized

CG NEWS : ट्राइबल डिपार्टमेंट के भगत लिख रहे भाग्य, विभाग का दुर्भाग्य

रायपुर। वैसे तो भाग्य लिखने का काम भगवान का होता है लेकिन कलयुग में अफसर अपने अधीनस्थ महिला कर्मचारी और ठेकेदारों का भाग्य लिखने लगे हैं। वाक्या ट्राइबल डिपार्टमेंट के एक भगत जी का है जो ठेकेदारों का भाग्य लिखते हुए डिपार्टमेंट को गर्त में धकेल रहे है।

दरअसल पूर्वर्तीय सरकार में कोरबा आदिवासी विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लोग भूल भी नही पाएं हैं। अब विभाग के एक भगत ने ठेकेदारों का भाग्य इस कदर लिख डाला कि वे चर्चा में आ गए है। सूत्रधार की माने तो सहायक आयुक्त ने विभाग के करोड़ो रूपये चहेते ठेकेदारों को बांटकर अंधा बांटे रेवड़ी अपने अपने को देय..की कहावत को सच कर दिया। कहा तो यह भी जा रहा कि साहेब ने छात्रावासों की मरम्मत कराने के नाम पर बिना मापदंड के काम बांट दिए। मात्र काम बांट देते तो भी प्रश्न नही होता, भगत जी ने तो मरम्मत कार्य के लिए भी अग्रिम राशि जारी कर दिया। वैसे चर्चा तो गरियाबंद में इस बात की भी जमकर है कि रकम किसी और फर्म में ट्रांसफर होता है और दाम कोई और वसूल रहा है। विभाग में चल रही कानाफूसी से तो यही बात सामने आ रही है कि तो साहब ठेकेदारों के भाग्य चमकाते- चमकाते विभाग की दुर्दशा कर चुके हैं। ट्राइबल डिपार्टमेंट के जानकारों की माने तो जांच होने पर कोरबा कांड से बड़ा तहलका मच सकता है या कहें सुनामी आ सकती है। वैसे जिन ठेकेदारो के भाग्य भगत जी ने लिखे हैं उनका भाग्योदय हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button