CG News: Tigress seen around Gaurela city, photo captured on mobile, announcement made in the area
बिलासपुर। CG News: मध्यप्रदेश के कान्हा-किसली से निकली बाघिन को अब मरवाही वन मंडल की सीमा पर भनवारटंक होते हुए गौरेला मार्ग में विचरण करते हुए देखा गया है। कर्मचारियों ने बाघिन का वीडियो-फोटो भी बनाया है। आबादी की तरफ बाघ दिखने की पुष्टि होने के बाद किसी अनहोनी को रोकने वन विभाग मुनादी करवा रहा है।
CG News: जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के कान्हा-किसली से निकली इस बाघिन को कोरिया वन मंडल के चिरमिरी जंगल से रेस्क्यू कर वन विभाग ने बाघिन के गले में कॉलर आईडी लगा अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया था। बाघिन के मूवमेंट की जानकारी इस कॉलर आईडी के माध्यम से लगातार वन विभाग को मिल रही। बाघिन को ट्रैक किया जा रहा है।