
कोरबा। भिलाई खुर्द से रेलवे पुल के नीचे रेत खनन कर पुल को गिराने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। जनमानस के बीच खुसुर- फुसुर है कि खुलेआम चल रहे अवैध रेत खनन में तस्करो को किसका आशीर्वाद है और माइनिंग में कौन बात कर रहा है।
बताते चले कि भिलाई खुर्द हसदेव नदी से रेत खनन कर रेलवे पिल्लहर को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है। सूत्रधारो की माने तो रेत खनन करने वाले तस्करो को सत्ता पक्ष के नेताओ को साथ मिल रहा है। यही वजह है कि माइनिंग अफसर अवैध खनन कर जेसीबी और परिवहन पर हाथ नही डाल रहे है। सूत्रों की माने तो दिनदहाड़े निकल रहे रेत और बेखौफ दौड़ रहे रेत लोड वाहन को रोकने की न तो पुलिस हिम्मत जुटा पा रही है और न ही माइनिंग।