
रायपुर/धमतरी। Police Naxalite encounter in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी में रविवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक हथियार बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार 23 जून को थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर व मुंहकोट के जंगल में डीआरजी जवान नगरी नक्सल विरोधी अभियान चलाने निकले थे, तभी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।
Police Naxalite encounter in Dhamtari: एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के घायल होने की आशंका है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के हथियार बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के बाद पुलिस जवान, सीआरपीएफ, एसटीएफ समेत पूरी फोर्स अलर्ट मोड पर रखा गया है।आसपास क्षेत्रों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।