कोरबा, 24 जुलाई। Road Accident : कटघोरा-अंबिकापुर मार्ग पर गुरुवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज कोरबा के निजी अस्पताल में जारी है।
हादसे का विवरण
जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव, कटघोरा से करीब 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं एक टाटा विंगर (क्रमांक CG 10 FA 6917) में सवार होकर ड्यूटी के लिए पोड़ी स्थित एकलव्य विद्यालय जा रहे थे। सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं किराये के मकानों में परिवार सहित रहते हैं और रोजाना एक ही वाहन से विद्यालय आते-जाते हैं।
जैसे ही वाहन तानाखार के पास पहुंचा, तभी अंबिकापुर की ओर से आ रहे माजदा मालवाहक (क्रमांक CG 12 BM 5954) ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विंगर चालक ने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे मालवाहक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
दो शिक्षिकाओं की मौत
हादसे में विंगर वाहन के परखच्चे उड़ गए। वाहन पलट कर सीधा खड़ा हो गया। अंदर बैठे लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकालकर कटघोरा उप-स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
बाद में घायलों को कोरबा के निजी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक शिक्षिका के साथ उसका मासूम बेटा भी वाहन में मौजूद था, जिसे हल्की चोटें आईं हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य जीआर राजपूत घटनास्थल पर पहुंचे। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जप्त किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
शोक की लहर
घटना के बाद पूरे शैक्षणिक जगत और स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर है। शिक्षक समुदाय में दुख और आक्रोश है कि ओवरटेक जैसी लापरवाही भरी ड्राइविंग के कारण दो जिंदगियां असमय चली गईं।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी बरतने की जरूरत की ओर इशारा करता है। दो शिक्षिकाओं की दुखद मौत ने कई परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।