
CG News: रायपुर। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग(NMC) ने रिश्वत कांड में फंसे रावतपुरा मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इसके साथ ही प्रदेश में निजी मेडिकल कॉलेज की 150 सीटें कम हो जाएंगी। अब तक प्रदेश में 700 मेडिकल सीट थीं, जो घटकर 550 हो जाएंगी।
CG News: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने सिर्फ शासकीय मेडिकल कॉलेजों को नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने नए सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दी है। जिसके बाद प्रदेश के 10 शासकीय मेडिकल कॉलेज MBBS की करीब 1,430 सीटों पर एडमिशन दे पाएंगे। सभी कॉलेजों की 4 महीने बाद फिर से समीक्षा की जाएगी
CG News: किसी कॉलेज में सीट नहीं बढ़ाई गई, सिम्स की 30 सीटें कम हुईं
NMC ने 10 में किसी भी शासकीय मेडिकल कॉलेज की सीटों में इजाफा नहीं किया है। हालांकि चिकित्सा शिक्षा संचालनालय की ओर से कहा गया है कि, किसी मेडिकल कॉलेज ने सीटें बढ़ाने के लिए आवेदन भी नहीं किया था। हालांकि सिम्स बिलासपुर की 30 सीटें घटाई जरूर गई है।