
जगदलपुर। नवरात्रि के गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम युवक की एंट्री को लेकर जगदलपुर में विवाद खड़ा हो गया। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जब युवक ने प्रवेश किया तो उपस्थित लोगों ने पूछताछ की। युवक ने अपना नाम शाकिब नवाब बताया। इसके बाद मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे सजा के तौर पर धार्मिक अनुष्ठान कराए।
युवक को माता दुर्गा की प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम कराया गया, माथे पर तिलक लगाया गया और प्रसाद खिलाकर माता के जयकारे भी लगवाए गए। इस दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कई लोगों ने इसे परंपरा से जुड़ा मामला बताया तो कुछ ने कहा कि गरबा जैसे धार्मिक आयोजनों में इस तरह की स्थिति नहीं आनी चाहिए।
राज्य वक्फ बोर्ड ने की थी अपील
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने मुस्लिम युवाओं से अपील की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि गरबा आदिशक्ति का उपासना है। यह केवल डांस नहीं है। मुस्लिम समाज मूर्ति पूजा पर विश्वास नहीं करता है ऐसे में उसे गरबा आयोजनों से दूर रहना चाहिए। अगर अनुमति मिलती है तभी गरबा कार्यक्रम में शामिल हों।