कोरबा

Approval of Development Plans : कोरबा जिले में 23 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं को स्वीकृति…! DMF मद से होंगे जनहित के कार्य

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा-स्वास्थ्य संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे

कोरबा, 26 जुलाई। Approval of Development Plans : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर तथा उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री के मार्गदर्शन में कोरबा जिले में जनहित से जुड़ी अनेक विकास योजनाओं को हरी झंडी दी गई है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने ज़िले के समग्र विकास के लिए जिला खनिज न्यास निधि (DMF) मद से कुल 23 करोड़ 27 लाख 581 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।

इन राशि से कोरबा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचा, बिजली, जल व्यवस्था, कृषि और परिवहन से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

प्रमुख स्वीकृत परियोजनाएं

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा हेतु बैक हो लोडर व स्काई लिफ्ट की खरीदी – ₹68.25 लाख

बरबसपुर CBG प्लांट के नए स्थल पर बाउंड्रीवाल, एंट्री गेट, मिट्टी भराई – ₹1.99 करोड़

कटघोरा खाद भंडारण केंद्र में अहाता निर्माण – ₹26.67 लाख

पाली के ग्राम बोईदा में हायर सेकंडरी स्कूल भवन – ₹1.21 करोड़

डोमनाला स्टॉप डेम निर्माण (उरगा) – ₹2.89 करोड़

लखनपुर बीज प्रक्रिया केंद्र में ग्रेडर मशीन स्थापना – ₹50.39 लाख

अजगरबहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भवन निर्माण (भूतल व प्रथम तल) – ₹98.09 लाख

चैतुरगढ़ व लांगी गांवों में विद्युतीकरण – ₹58.54 लाख

जिला अस्पताल में कंपोजिट अस्पताल भवन का विस्तार – ₹3.65 करोड़

ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर निर्माण – ₹1.79 करोड़

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत CC रोड व बाउंड्रीवाल – ₹36.88 लाख

मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण – ₹23.04 लाख

कटघोरा सांस्कृतिक भवन उन्नयन – ₹14.31 लाख

जिला चिकित्सालय में उच्च क्षमता पावर ट्रांसफार्मर – ₹57.45 लाख

बांकीमोंगरा में पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण – ₹9.11 लाख

एवीएफओ सेवा विस्तार – ₹51.37 लाख

एलएन2 कंटेनर और परिवहन वाहन क्रय – ₹28.48 लाख

केजीबीवी और छात्रावासों में गैस रिफिलिंग – ₹7.69 लाख

नोनी बाबू जनत केंद्र संचालन (दुर्गम क्षेत्र) – ₹62.85 लाख

आरसीसी स्लैब व पुलिया निर्माण (मड़ई से लदगढ़) – ₹18.85 लाख

हाईस्कूल मैदान करतला में अहाता निर्माण – ₹19.95 लाख

ट्रॉमा सेंटर लिफ्ट में ARD सिस्टम संस्थापन – ₹6.82 लाख

GNM स्कूल व हॉस्टल का शेष कार्य – ₹4.70 करोड़

डीप फ्रीजर कोल्ड रूम स्थापना (FPO हेतु) – ₹22.95 लाख

पोस्टमार्टम भवन निर्माण (पताढ़ी, श्यांग, भिलाईबाजार) – ₹25.65 लाख

कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि यह सभी परियोजनाएं ज़िले की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होंगी। DMF मद का उद्देश्य खनन प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक और भौतिक ढांचे को मजबूत करना है, और कोरबा जिला इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button