रायपुर

Nuakhai : छत्तीसगढ़ सरकार ने नुआखाई पर स्थानीय अवकाश की तिथि में किया संशोधन…! यहां देखें आदेश Copy

अब 28 अगस्त को रहेगी छुट्टी

रायपुर, 01 अगस्त। Nuakhai : छत्तीसगढ़ सरकार ने आगामी नुआखाई (ऋषि पंचमी) पर्व के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश की तिथि में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी संशोधित आदेश के अनुसार, अब यह अवकाश 30 सितंबर के बजाय 28 अगस्त 2025 (गुरुवार) को लागू होगा।

यह अवकाश नवा रायपुर अटल नगर एवं रायपुर शहर में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में मान्य होगा। हालांकि, यह बैंक, कोषालय एवं उप-कोषालय जैसे वित्तीय संस्थानों पर लागू नहीं रहेगा।

आदेश की मुख्य बातें

पूर्व में निर्धारित अवकाश तिथि: 30 सितंबर 2025

नई संशोधित तिथि: 28 अगस्त 2025

क्षेत्र: नवा रायपुर अटल नगर और रायपुर शहर

अवकाश लागू: सभी शासकीय कार्यालय/संस्थान

अवकाश अपवाद: बैंक/कोषालय/उप-कोषालय

नुआखाई, खासकर छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला प्रमुख पर्व है, जिसमें नई फसल के आगमन पर आभार जताया जाता है। राज्य सरकार के इस निर्णय से शासकीय कर्मचारियों को पर्व मनाने में सहूलियत मिलेगी।

गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग समय-समय पर क्षेत्रीय पर्वों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय अवकाश घोषित करता है, ताकि सांस्कृतिक परंपराएं सशक्त बनी रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button