
कोरबा। थाना पसान क्षेत्र के ग्राम लैंगा में शनिवार को एक दंपती के शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। पति संतराम यादव (43) का शव घर के रोशनदान में गमछे से लटका मिला, जबकि पत्नी अमृता यादव (38) मृत अवस्था में खाट पर पड़ी मिली।
सूचना पर सीन ऑफ क्राइम यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, डॉ. राजश्री सिंह और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य और प्रदर्श एकत्र किए। पास में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या के बाद आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। एफएसएल परीक्षण और पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही जारी है।