
रायपुर। सरकार सुशासन तिहार मना रही है..। इस बार तिहार आईपीएल के क्रिकेट फार्मेट पर हो रहा .यानी 5 सीरीज मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच समाधान पेटी के मैदान पर खेला गया..। तीन दिन के इस खेल में जनता की टीम ने जमकर बालिंग की..गुगली से लेकर बाउंस तक सब फेंके .और अफसरों की टीम बैटिंग करती रही। सीरीज के पहले मैच में सीएम और उनके मंत्री दोनों छोर पर एंपायर की तरह हर बॉल और हर रन को ताड़ रहे थे। पहले मैच इतना मजेदार रहा कि समाधान पेटी का मैदान पूरा लबालब भरा गया और अफसर पसीना पसीना होने लगे।
इसी सीरीज में गरियाबंद कलेक्टर ने पहली पारी में सेंचूरी बना डाला, अपनी ही टीम के 24 अफसरों को हिट विकेट करा दिया. तीन SDM आउट होने से बचे गए। इन कलेक्टर साहेब की चर्चा पूरे ब्यूरोक्रेसी में चल रही है। मंत्रालय के क्रिकेट प्रेमियों को उनमें कोहली और तेंदूलकर नजर आने लगे हैं..। चर्चा है कि साहेब की शतकीय पारी सरकार को पसंद आ गई है उन्हें किसी बड़े जिले की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
खैर, सुशासन तिहार के चार मैच अभी बाकी हैं..केवल पहली पारी से किसी की कप्तानी पर फैसला लेना थोड़ा मुश्किल होता है। बाकी के 4 मैच में अगर नंबर गेम ठीकठाक रहा तो आगे के मैच में कप्तानी की उम्मीद की जा सकती है। यानि बाकी के चार मैच भी और रोमांचक होने वाले हैं। और ये कलेक्टर साहेब तो फुलफार्म में नजर आ रहे हैं।