
CG News: राजपुर/बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार मानसूनी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में जोरदार बारिश हो रही है, जिसके चलते गागर नदी उफान है। रविवार को नदी में तेज बहाव के बीच पुल से सटकर पानी बहने रहा है। तेज बहाव के दौरान पुल पार करते समय आयशर ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गया। ट्रक में चालक। ट्रक में परिचालक सहित कुल तीन लोग सवार थे।
CG News: राजपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,आयशर ट्रक नदी के ऊपर से पुल को पार कर रहा था। इस दौरान नदी में तेज बहाव होने से पानी पुल से सटकर बह रहा था। ट्रक अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई. ट्रक में चालक-परिचालक समेत 3 लोग सवार थे। राहत की बात यह रही कि सभी बाल-बाल बच गए। , जैसे तैसे तैर कर सभी अपनी जान बचाई।