Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

CG NEWS : राजधानी में 60 लाख की डकैती मामले में 10 आरोपियों गिरफ्तार, रिश्तेदार ही निकला सरगना, दी थी सुपारी

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर हुए दिन दहाड़े डकैती मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 11 फरवरी को मतदान के दौरान नकाबपोश डकैतों ने मिलिट्री ड्रेस पहनकर एक घर में घुस गए और पूरे परिवार को बंधक बना लिए, मनोहर वेल्लू के घर में घुसकर 60 लाख रुपये और जेवरात लूटे इसके बाद बदमाश फरार हो गए।

मामले में पुलिस ने बताया कि डकैती मामले में रायपुर पुलिस ने देर रात दुर्ग और राजनांदगांव से आरोपियों को पकड़कर रायपुर लेकर आई। डकैती का मुख्य सरगना वेल्लू परिवार का रिश्तेदार निकला है। जिसने सुपारी देकर डकैती करवाई थी। डकैतों ने घर के लोगों को बंधक बनाकर हथियार के दम पर डकैती की। पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि डकैतों में एक महिला भी शामिल थी, जिसने घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया था। डकैती के बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड की मदद से घटनास्थल से सबूत एकत्र किए। पुलिस ने देर रात डकैतों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और सुबह छह बजे रायपुर पहुंची।

 

 ये था पूरा मामला

 

राजधानी रायपुर में शहर के बीचों-बीच मतदान के दौरान दिन दहाड़े एक घर में आर्मी ड्रेस में आरोपी घुस गए। घर में घुसते ही बदमाशों ने परिवार वालों को हथियार दिखाकर डराने लगे। इसके बाद डकैतों ने परिवार वालों को हथियार के दम पर बंधक बनाया। फिर 60 लाख रुपये की डकैती कर फरार हो गए हैं। थाना क्षेत्र के अनुपम नगर का मामला है। पीड़ित मनोहर वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे थे। इसी बीच चार डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर में जबरदस्ती घुस गए। इस दौरान परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। इसके बाद घर में रखे 60 लाख रुपये रकम की डकैती कर फरार हो गए।

अनुपम नगर में डकैत कार से पहुंचे थे। कार से उतरते हुए चार डकैत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। इनके साथ एक महिला भी थी। पांचों डकैतों ने प्रेम वेल्लू (71), रजनी वेल्लू(67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button