बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने अपने 17 जजों को विभिन्न जिला एवं सत्र न्यायालयों की जिम्मेदारी सौंपी है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल बीपी वर्मा ने इन पोर्टफोलियो जजों की नियुक्ति की है। छत्तीसगढ़ के 16 सिविल जिलों के लिए इन जजों को प्रभार सौंपा गया है, और आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
इन जजों का मुख्य कार्य अपने प्रभार वाले जिलों में बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित करना होगा। वे अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकालने और न्यायालयों में बढ़ती पेंडेंसी को कम करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाएंगे। आदेश की प्रति सभी जजों को ईमेल के माध्यम से भेज दी गई है।