
रायपुर, 11 अगस्त। Robbery in Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज वारदात ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पंडरी कापा फाटक के पास दो अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने बोरवेल कारोबारी चिराग जैन से 15 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गए।
लूट की वारदात ऐसे दी अंजाम
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कारोबारी चिराग जैन अपने ऑफिस की ओर जा रहे थे। कापा फाटक के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और रास्ता पूछने के बहाने उन्हें रोका। तभी अचानक उन्होंने उन पर हमला कर दिया और बैग में रखे 15 लाख रुपये की नकदी, साथ ही सोने-चांदी की अंगूठी और चेन छीन ली।
पीड़ित चिराग जैन के अनुसार, लुटेरों की बाइक की नंबर प्लेट पर कोई पंजीयन नंबर नहीं था। उसकी जगह “BOSS” लिखा हुआ था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया।
पुलिस ने की घेराबंदी, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही मोवा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी गई है और लुटेरों के भागने के रास्तों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्राइम ब्रांच की विशेष टीम गठित कर दी गई है जो लुटेरों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात से राजधानीवासियों में भय और आक्रोश का माहौल है। मुख्य बाजार क्षेत्र के पास हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।