
CG News: रायपुर। EOW team reached Raipur jail to question former Excise Minister Kawasi Lakhma: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित आबकारी घोटाले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा से पूछताछ करने के लिए आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंच चुकी है। बुधवार सुबह DSP और इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की टीम रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां वे लखमा से 12 अहम सवालों पर सवाल जवाब करेंगे।
EOW team reached Raipur jail to question former Excise Minister Kawasi Lakhma: EOW को कोर्ट से मिली दो दिन की अनुमति
बता दें कि EOW की टीम को 19 और 20 मार्च को पूछताछ की इजाजत मिली है। इससे पहले, जांच एजेंसी ने विशेष ईडी कोर्ट से अनुमति लेकर यह कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान यह इनपुट मिला है कि आबकारी घोटाले से जुड़े पैसे का कुछ हिस्सा नक्सलियों तक भी पहुंचा है। अब EOW इस मामले में लखमा से सीधे सवाल करेगी। बता दें इससे पहले आज प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने जेल पहुंच कर कवासी लखमा से मुलाकात की थी।