
CG News: रायपुर। बीजेपी सरकार में कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण हो, इसलिए सीएम साय के निर्देश में बीजेपी मुख्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित सहयोग केंद्र में आम लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभाग को कॉल करके उनका समाधान किया।
CG News: उन्होंने तीन घंटे से अधिक समय तक लगभग 300 आवेदन के मामलों की सुनवाई की। सहयोग केंद्र शुरू होते ही प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग पहुंचे, जिनमें सर्वाधिक आवेदन निर्माण कार्य से संबंधित रहे। जनसुनवाई के दौरान प्रदेश महामंत्री यशवंत जैन, सहयोग केंद्र प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, सुनील पिल्लई सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
CG News: 15 अक्टूबर को मंत्री जायसवाल पहुचेंगे सहयोग केंद्र
भाजपा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 15 अक्टूबर (बुधवार) को दोपहर 2 बजे से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहयोग केंद्र पहुंचेंगे। वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे। पार्टी का कहना है कि सहयोग केंद्र के माध्यम से जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।
CG News: बता दें कि 5 अक्टूबर को बीजेपी मुख्यालय में जन सहयोग केंद्र शुरू हुआ है। इन केंद्रों में मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। जन सहयोग केंद्र में अब तक 900 से ज्यादा शिकायत लेकर कार्यकर्ता पहुंचे है। इन शिकायतों का निराकरण मंत्रियों ने किया है। जो शिकायत पेंडिंग है, उनका निराकरण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को मंत्रियों ने जारी किया है।