बिलासपुर। Police Constable Recruitment: उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाने के बाद अब यह प्रक्रिया 8 दिसंबर से पुनः शुरू की जाएगी। यह भर्ती प्रक्रिया जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग के लिए वर्ष 2023-24 के अंतर्गत बिलासपुर रेंज (केंद्र क्रमांक-01) की विभिन्न इकाइयों में खाली पदों के लिए आयोजित की जा रही है।
Police Constable Recruitment: भर्ती प्रक्रिया का आयोजन दूसरी वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (छसबल), सकरी, जिला बिलासपुर में 16 नवंबर से प्रारंभ हुआ था। हालांकि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इसे 27 नवंबर को स्थगित कर दिया गया था। अब अदालत के अंतिम निर्णय के बाद यह प्रक्रिया फिर से शुरू हो रही है।
Police Constable Recruitment: जिन अभ्यर्थियों को 8 दिसंबर को दस्तावेज़ जांच, शारीरिक माप, और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, उन्हें भर्ती केंद्र दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी, जिला बिलासपुर में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट कॉपी, मूल प्रमाण पत्र, स्व-सत्यापित छायाप्रतियां, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
Police Constable Recruitment: 27 नवंबर से 7 दिसंबर के बीच जिन अभ्यर्थियों की प्रक्रिया होनी थी, उनके लिए नई तिथि और प्रवेश पत्र अलग से जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को पूर्व में जारी प्रवेश पत्र में दी गई तिथि के अनुसार भर्ती केंद्र में उपस्थित होना होगा।