
रायपुर। कांग्रेस नेता यूडी मिंज ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए भारत की सैन्य क्षमताओं और आर्थिक स्थिति को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होता है तो भारत को चीन का भी सामना करना पड़ेगा, और ऐसी स्थिति में भारत की हार तय है।
यूडी मिंज ने अपने पोस्ट में दावा किया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में चीन ने भारी निवेश किया है और पुराने सिल्क रोड को पुनः चालू किया गया है। साथ ही बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट के विकास और वहां चीनी सुरक्षा बलों की मौजूदगी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यदि भारत इन इलाकों पर हमला करता है तो चीन स्वतः पाकिस्तान का समर्थन करेगा।
मिंज ने भारत की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा कि युद्ध की स्थिति में छह महीने के भीतर राशन उपलब्ध कराने के लिए पैसे खत्म हो सकते हैं। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और रुपए की गिरती कीमत का हवाला देते हुए दावा किया कि युद्ध भारत के लिए आत्मघाती साबित होगा।
पोस्ट के अंत में यूडी मिंज ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग युद्ध का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें ‘अग्निवीर’ बनाकर सीधे बॉर्डर पर भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत, पाकिस्तान और चीन को साथ बैठकर आतंकवाद का समाधान ढूंढ़ने की आवश्यकता है, न कि राजनीतिक लाभ के लिए युद्ध जैसी स्थिति बनाने की।