जांजगीर। CG News: 12 साल पुराने मुआवजा प्रकरण का निपटारा नहीं हुआ तो जिला कोर्ट के जज ने एसडीएम की सरकारी संपत्तियों को सील करने का आदेश जारी कर दिया इसी आदेश के तहत शुक्रवार को एसडीएम की कार जिला कोर्ट में सील कर खड़ी कर दी गई जांजगीर चंपा के एडीएम एसपी वैघ ने बताया कि जिला कोर्ट में एसडीएम की कर को रुकवा ली गई है।
CG News: एसडीएम प्राइवेट वाहन से घर लौटी हैं। दरअसल 2013.14 में केएसके पावर प्लांट के लिए नरियारा में जमीन अधिग्रहीत की गई थी। नरियरा निवासी सुरेखा सिंह की भी जमीन अधिग्रहित की गई पर उसका मुआवजा नहीं मिला मुआवजा के लिए उसके परिजन कई बार एसडीएम कार्यालय गए पर निपटारा नहीं हुआ तो कोर्ट में वाद दायर किया।