
अयोध्या। ramnavami-ayodhya-2-lakh-lamp-artists-invited: इस बार रामनवमी (6 अप्रैल) को अयोध्या में भव्य रूप से मनाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहली बार दीपोत्सव का आयोजन होगा। 2 लाख से अधिक दीप राम कथा पार्क और राम की पैड़ी पर जलेंगे। देश के प्रसिद्ध कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
ramnavami-ayodhya-2-lakh-lamp-artists-invited: ड्रोन से सरयू जल की बौछार
रामनवमी पर ड्रोन से श्रद्धालुओं पर सरयू का पवित्र जल छिड़का जाएगा। डीएम चंद्र विजय सिंह ने इसे आस्था और तकनीक का संगम बताया। वहीं अष्टमी पर कनक भवन से राम कथा पार्क तक हेरिटेज वॉक होगी। नृत्य, संगीत और नाटक जैसे कार्यक्रमों में नामी कलाकार शामिल होंगे।
ramnavami-ayodhya-2-lakh-lamp-artists-invited: श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था
श्रद्धालुओं के लिए भंडारे, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर और शौचालय की व्यवस्था की गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने दर्शन का समय बढ़ाया और भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। डीएम ने कहा कि यह आयोजन अयोध्या को वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगा।