नई दिल्ली/रायपुर।CG News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार दोपहर दिल्ली दौरे से रायपुर वापस लौटेंगे। 2.15 बजे दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे। वहीं 5.25 मिनिट पर रायपुर पहुँच जाएंगे। दो दिवसीय दिल्ली दौरा में सीएम ने इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। सीएम दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात की।
CG News: आज ही दिल्ली में संगठन चुनाव की बड़ी बैठक होगी। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय, संगठन चुनाव शामिल होंगे। बैठक में चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख संगठन चुनाव की रिपोर्ट सौंपेंगे।