
रायपुर। बलरामपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में एक आरक्षक का वेतन 29 हजार 323₹ है। जो आज के महगांई में ऊंट के मुंह मे जीरा जैसा है। आज के समय मे परिवार चलाने के लिए एक तोला सोना यानी 90 हजार रुपये की आवश्यकता है । इसे ध्यान में देखते हुए आरक्षकों का वेतन 90 हजार बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस के कम वेतन को लेकर आंदोलन भड़कने वाला है। इस कड़ी में पहले बलरामपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक डॉ राम कृष्ण सोनवानी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर वेतन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में एक आरक्षक का वेतन 29323.00 रूपये मिल रहा है। जो आज के मंहगाई के अनुसार बहुत कम है । पुरे भारत में छत्तीसगढ पुलिस आरक्षक का वेतन, दुसरा सबसे कम है। महंगाई को देखते हुए एक आरक्षक का वेतन कम-से-कम एक तोला सोना के बराबर यानी 90 हजार रूपये होना चाहिए। जिससे आरक्षक अपना परिवार बिना मानसिक दबाव से सुचारू रूप से चल सकेगा।