Uncategorized
CG News: आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे भूपेश बघेल, हरियाणा के सीनियर नेताओं के साथ सोमवार को होगी बैठक, कांग्रेस की हार को लेकर होगा मंथन
रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। बैठक में हार के कारणों का विश्लेषण किया जाएगा और उसकी रिपोर्ट पार्टी के हाई कमान को सौंपी जाएगी।
CG News: बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा विधानसभा चुनावा में पार्टी को हुए चुनावी नुकसान के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बघेल का यह दौरा कांग्रेस पार्टी की भविष्य की रणनीतियों और हरियाणा में हुए चुनावी नुकसान पर सुधारात्मक कदम उठाने के लिए अहम माना जा रहा है।