![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-19-18-58-31-89_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817-780x470.jpg)
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में ‘पापा की परियां’ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड का है, जहां बीच सड़क पर युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस पूरे हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो राहगीरों ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद यह तेजी से चर्चा का विषय बन गया है।
बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ीं युवतियां
सूत्रों के मुताबिक, मारपीट की वजह एक लड़का यानी ‘बाबू-सोना’ है। बताया जा रहा है कि युवतियों के दो गुट एक ही लड़के को लेकर भिड़ गए और देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि सड़क पर घूंसे और लातें चलने लगीं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लड़कियां एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींच रही हैं, थप्पड़ और मुक्कों की बरसात कर रही हैं।
वीडियो वायरल, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
इस हंगामे के दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे और किसी ने भी लड़कियों को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मणिपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अगर शिकायत मिलती है, तो पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो
छत्तीसगढ़ में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, जहां युवतियों के प्रेम प्रसंग या आपसी विवाद को लेकर बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ है। फिलहाल, इस ताजा मामले में पुलिस किसी भी संभावित विवाद पर नजर बनाए हुए है।
देखें VDO