
CG News: जगदलपुर/कांकेर। बस्तर संभाग के कांकेर जिले के चारामा में जेल अभिरक्षा में हुई आदिवासी नेता जीवन ठाकुर की मौत के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने 9 दिसंबर को बस्तर संभाग बंद की घोषणा की है। सर्व आदिवासी समाज के बंद आहृवान को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना समर्थन दिया है।

CG News: बता दें कि जीवन ठाकुर को 12 अक्टूबर 2025 को वन पटटा मामले में गिरफ्तार कर कांकेर जिला जेल में रखा गया था। इसके बाद 2 दिसंबर को उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के रायपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर की सुबह करीब 4:20 बजे उन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया और 7:45 बजे उनका निधन हो गया।
CG News: आदिवासी समाज का कहना है कि जेल प्रशासन ने कई तथ्य छिपाए हैं। उनका आरोप है कि जीवन ठाकुर को समय पर उपचार नहीं मिला और उन्हें गुपचुप तरीके से रायपुर शिफ्ट किया गया। समाज ने मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका भी जताई।
CG News: रायपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक योगेश कुमार क्षत्री ने कहा कि बंदी की तबीयत खराब होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। सर्व आदिवासी समाज ने जीवन ठाकुर की मौत के मामले की जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।



