दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले को आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सिरसा गेट चौक पर रोक दिया। भूपेश बघेल भिलाई तीन स्थित अपने निवास से दुर्ग की ओर जा रहे थे, तभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अचानक उनके काफिले को रोककर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान बघेल और उनके सुरक्षा अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।
CG News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना के बाद बयान दिया कि उनकी गाड़ी को जबरन रोका गया और उन्हें जाम में फंसा दिया गया। उन्होंने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ अभद्रता की और उनके सुरक्षाकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। बघेल ने इसे उनकी सुरक्षा में गंभीर चूक बताया और कहा कि सरकार की यह रणनीति थी कि उन्हें रोका जाए ताकि वह दुर्ग न पहुंच सकें।
CG News : बघेल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार और प्रशासन ने जानबूझकर इस घटना को होने दिया, जिससे उनकी सुरक्षा में सेंध लगाई गई। उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की सरकार अब विपक्षी नेताओं को टारगेट करने के लिए अपने समर्थक संगठनों का सहारा ले रही है।