
अंबिकापुर। शहर के गंगापुर स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से शनिवार को छह अपचारी बालकों के फरार होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बालकों ने सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर अपनी फरारी की योजना को अंजाम दिया। फरार बालकों में चार सूरजपुर, एक सरगुजा और एक जांजगीर-चांपा जिले के हैं।
CG News : घटना की सूचना तुरंत गांधीनगर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने बालकों की तलाश शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि सभी बालकों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। यह घटना पिछले तीन महीनों में दूसरी बार हुई है, इससे पहले भी तीन बालक संप्रेक्षण गृह से भाग चुके थे।