जगदलपुर। CG News: बस्तर में निमोनिया और मलेरिया जापानी बुखार के कारण तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। बस्तर के डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में तीन मासूमों ने दम तोड़ा। बताया जा रहा है कि हालात गंभीर होने के कारण तीनों मासूम बच्चों को दंतेवाड़ा और बीजापुर से बस्तर के डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
CG News: तीनों बच्चियों ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
इनमें से एक बच्ची को निमोनिया की शिकायत थी, वहीं 2 मासूम मलेरिया और जापानी बुखार से पीड़ित थे। उपचार के दौरान 1-2 दिसम्बर की दरमियानी रात तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में आरुषि डेढ़ वर्ष निवासी कुआकोंडा जिला दंतेवाड़ा, अनिता 4 वर्ष निवासी नकुलनार जिला दंतेवाड़ा और मल्लिका अनमोल 2 माह बीजापुर जिले की निवासी थीं।
CG News: अस्पताल की शिशु विशेषज्ञ डॉ. डीआर मंडावी ने बताया कि मृतकों में एक बच्ची को सर्दी खांसी निमोनिया की शिकायत थी, वहीं 2 बच्चियां मलेरिया और जापानी बुखार से पीड़ित थी। सभी बच्चों को स्थिति खराब थी। डिमरापाल अस्पताल में भर्ती कराने के बाद आवश्यक बेहतर उपचार किया गया,लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।