भिलाई। CG News: भिलाई में दो बच्चों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय दोनों पटरी पर बैठकर मोबाइल चला रहे थे और हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटे। जानकारी के अनुसार देररात पार्श्वनाथ मंदिर के पीछे दुर्ग से दल्ली राजहरा रेलवे ट्रैक पर हुई।
CG News: दोनों रिसाली के रहने वाले दोनों किशोर की उम्र 13-14 साल थी और एक ही स्कूल में दोनों साथ में पढ़ते थे। मृतक पूरन साहू के पिता सुनील कुमार साहू भी निजी स्कूल में शिक्षक हैं। वहीं वीर सिंह के पिता हरदीप सिंह फाइनेंस संबंधी काम करते हैं।
CG News: हॉर्न बजाने पर भी नहीं हटे
ट्रेन के लोको पॉयलेट ने पुलिस को जानकारी दी है कि घटना के समय दोनों किशोर रेल पटरी पर बैठकर अपने अपने मोबाइल पर कुछ देख रहे थे। हॉर्न बजाने पर भी वे वहां से नहीं हटे और हादसे का शिकार हो गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों मोबाइल पर गेम खेलने के आदी हो चुके थे और एक साथ ही बैठकर गेम खेलते थे। पद्मनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
CG News: एक ही स्कूल में पढ़ते थे दोनों
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सरस्वती कुंज रिसाली निवासी पूरन कुमार साहू (14) और आशीष नगर रिसाली निवासी वीर सिंह (13) की मौत हुई है। दोनों शारदा विद्यालय में कक्षा नवमीं के छात्र थे। शनिवार की शाम को करीब छह बजे वे दोनों एक साथ घर से निकले थे। घटना स्थल उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर है। वे दोनों रात करीब आठ बजे दुर्ग-दल्ली राजहरा ट्रेन की चपेट में आए हैं।