
CG News: कोरबा। Death due to lightning: छत्तीसगढ़ में प्री.मानसून एक्टिव हो गया है। गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो रही है। मंगलवार दोपहर कोरबा जिले में बिजली गिरने से 8वीं के छात्र की मौत हो गई। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। वह अपने दोस्तों के साथ आटा चक्की गया था। लौटते वक्त बिजली की चपेट में आ गया। वहीं जिले के छुईडोडा सोल्वा में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई।
CG News: जानकारी के अनुसार रोज की तरह आज सुबह किसान अपनी बकरियों को गांव के पास मैदान में चराने ले गए। करीब एक घंटे तक बकरियां चर रही थीं, तभी बारिश तेज की वजह से बकरियां एक पेड़ के नीचे एकत्र हो गईं, और तभी तेज बिजली गिरने से सभी 15 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त किसान उस समय पास के एक अन्य पेड़ के नीचे खड़े थे, जिसके कारण वे सुरक्षित बच गए।