
CG Naxal News: गरियाबंद/सुकमा। भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ में जारी सुरक्षा बलों का एंटी नक्सल ऑपरेशन में सर्चिंग में निकली जवानों की टीम को सफलता मिली है। मैनपुर व जुगाड़ क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर टीम रवाना हुई थी। इस दौरान जंगल में 3 जगहों पर गाड़कर रखे नक्सलियों का सामान बरामद किया। सुकमा में भी जवानों ने नक्सलियों की विस्फोटक सामग्री बरामद की है। फिलहाल दोनों जगहों पर सर्चिंग जारी है।
CG Naxal News: एसपी किरण चव्हाण ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया, डीआरजी व सीआरपीएफ की टीम ने कोंटा के पीलावाया के जंगलों में नक्सलियों द्वारा छिपाई गई विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मौके से कोडेक्स वायर, डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है।
CG Naxal News: तीन अलग-अलग स्थानों पर डंप सामान बरामद
दूसरी घटना में गरियाबंद के इंदागांव एरिया के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर गरियाबंद पुलिस, कोबरा 207 वाहिनी एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम थाना मैनपुर व थाना जुगाड़ एरिया में सर्चिंग गस्त के लिए रवाना हुई थी। सुरक्षाबलों के जवानों ने एरिया सर्चिंग के दौरान जंगल में नक्सलियों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानों पर डंप किया हुआ दैनिक उपयोगी के समान एवं राशन सामग्री बरामद किया।