Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

सीजी शराब घोटाला:पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबियों के ठिकानों पर ACB-EOW का छापा, 5 शहरों में दर्जन भर ठिकानों पर पहुंची टीम

CG liquor scam: ACB-EOW raids on the hideouts of former Excise Minister Kawasi Lakhma’s close associates, team reaches a dozen hideouts in 5 cities

CG liquor scam: रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में शनिवार को जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके करीबियों के ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार बस्तर संभाग के सुकमा, तोंगपाल, जगदलपुर और दंतेवाड़ा में 13 और रायपुर में 2 ठिकानों को मिलाकर कुल 15 ठिकानों पर एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी जारी है।

CG liquor scam: क्या है मामला

बता दें कि भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा के खिलाफ 2161 करोड़ के शराब घोटाले में एफआईआर दर्ज है। ईडी की रिपोर्ट में बतौर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख रुपए दिए जाने का जिक्र किया गया है। इस मामले में चार्जशीट में बताया गया है कि आईएसएस अधिकारी अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट ने इस घोटाले को अंजाम दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button