Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

CG liquor scam: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और सहयोगियों के मोबाइल डी कोड, ईडी आज करेगी पूछताछ

रायपुर। CG liquor scam: छत्तीसगढ़ में 2500 करोड़ के घोटाले वाले आबकारी विभाग के मंत्री रहे कवासी लखमा, बेटे हरीश और उनके दो अन्य सहयोगियों से आज 30 दिसंबर को ईडी दफ्तर में पूछताछ होगी। बता दें कि ईडी ने शनिवार को इनके आधा दर्जन से अधिक ठिकानों में छापेमारी के बाद सभी को समन दिया था। इस छापेमारी में ईडी अफसरों ने कई कागजी और डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। इनमें सभी के मोबाइल भी शामिल हैं।

CG liquor scam: साइबर एक्सपर्ट की मदद

ईडी अफसरों ने कल रविवार को दिन भर में साइबर एक्सपर्ट की मदद से जब्त
मोबाइल को डी.कोड कर लिया है। और आज उसी आधार पर पूछताछ की जाएगी। ईडी अफसर,घोटाले की रकम में कवासी की हिस्सेदारी और उसके निवेश में बेटे , सुकमा पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, ठेकेदार राजभुवन भदौरिया के जरिए निवेश या अन्य किसी को वितरण के संबंध में पूछताछ करेगी ।

CG liquor scam: बता दें कि ईडी अपने पूर्व के ईसीआईआर में कह चुकी है कि कवासी को करीब दो वर्ष तक हर माह 50-50 लाख रूपए मिलते थे। शनिवार को इसी सिलसिले में ईडी अफसरों ने कवासी से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। इसी सिलसिले में पूर्व में दिए गए कई समन के बाद भी कवासी के पूछताछ में सहयोग न किए जाने से ईडी ने दबिश दी थी। आज की पूछताछ के बाद कुछ और अफसरों के साथ कांग्रेस के और भी दिग्गज ईडी के दायरे में आ सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button