छत्तीसगढ़

CG Judicial Transfer Promotion : छत्तीसगढ़ न्यायिक सेवा में बड़ा फेरबदल…! कई जिलों को मिले नए CJM

न्यायिक प्रक्रिया में तेजी और पारदर्शिता की उम्मीद

रायपुर, 24 अगस्त। CG Judicial Transfer Promotion : छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा राज्य की न्यायिक व्यवस्था में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। छत्तीसगढ़ न्यायिक स्थानांतरण पदोन्नति के तहत 19 सीनियर सिविल जजों को एडिशनल सेशन जज के पद पर पदोन्नत किया गया है, वहीं 27 सीनियर सिविल जजों का तबादला कर दिया गया है। इस आदेश के साथ राज्य के कई जिलों में नए चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) की नियुक्ति की गई है।

नए सीजेएम की नियुक्ति वाले प्रमुख जिले:

  • आनंद कुमार सिंह – रायपुर
  • असलम खान – बिलासपुर
  • भूपेंद्र कुमार बसंत – दुर्ग
  • चेतना ठाकुर – महासमुंद
  • सीमा कंवर – गरियाबंद
  • जसविंदर कौर – मुंगेली
  • शिव प्रकाश त्रिपाठी – जगदलपुर
  • रमेश चोहान – सुकमा
  • लोकेश कुमार – मनेन्द्रगढ़
  • सुमन सिंह – जशपुर

न्यायिक प्रक्रिया में सुधार की उम्मीद

इस व्यापक फेरबदल से प्रदेश के न्यायिक ढांचे को अधिक मजबूत और उत्तरदायी बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। जिन जिलों में नए सीजेएम की पदस्थापना हुई है, वहाँ विचाराधीन मामलों की सुनवाई में तेजी, पारदर्शिता और प्रभावशीलता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। हाईकोर्ट द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के प्रशासनिक निर्णय न्यायिक दक्षता और न्याय तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button