Illegal Possession : कोरबा में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा…! फैक्ट्री सीलबंद…जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई
भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने का निर्णय
कोरबा, 19 नवम्बर। Illegal Possession : जिला प्रशासन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध कब्जों को हटाने के लिए निरंतर कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा और तहसीलदार कोरबा की टीम ने मसाहती ग्राम औराकछार एवं मोहनपुर की सीमा में स्थित शासकीय भूमि पर निर्मित एक फैक्ट्री को सीलबंद किया। साथ ही संबंधित प्रकरण न्यायालय में दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जांच में सामने आया कि तहसील कोरबा के ग्राम औरांकछार में खसरा नंबर 75/1, 75/2 एवं 81/1/क (रकबा 0.202, 0.210 एवं 0.129 हेक्टेयर) शासकीय भूमि को विक्रेता रामानंद यादव ने क्रेता आमीर सोहेल को कब्जा दिलाने के नाम पर बेच दिया था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि विक्रेता ने अपने कब्जे की भूमि के साथ लगभग 0.75 एकड़ शासकीय भूमि भी कब्जे में बताकर बेच दी।
तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम ने मौके पर जाकर फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से सीलबंद कर दिया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शासकीय भूमि पर इस प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और भविष्य में भी कोई छूट नहीं दी जाएगी।



