CG Crime: Murder by slitting throat in a dark culvert in Raigad city, forensic team with sniffer dog present at crime scene
रायगढ़। CG Crime: रायगढ़ शहर के जूटमिल क्षेत्र के वार्ड नंबर 30 अंधेरी पुलिया (गंधरी पुलिया) के समीप रहने वाले रमेश उर्फ बब्बू तिवारी की अज्ञात हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी है। माामले की जानकारी तब सामने आई जब गुरुवार सुबह काम करने आई बाई ने इसकी सूचना पड़ोसियों को दी।
घर के दवाजे के पास पड़ी हुई थी लाश
CG Crime: से मिली जानकारी के अनुसार रमेश उर्फ बब्बू तिवारी जो घर के पीछे रेलवे ट्रैक है। वे घर पर अकेले रहते थे। मृतक की पत्नी की मृत्य पूर्व में हो चुकी है। आज सुबह काम करने वाली बाई जब घर पर आई तो घर बंद था। फिर वह बार-बार कॉल करने लगी। पर कोई जवाब नहीं आया। जबकि बब्बू तिवारी का कॉल जा रहा था। पर कोई जवाब नहीं आने से कामवाली ने अनहोनी के आशंका को लेकर उसने आस-पास के लोगों सूचना दी। घर बंद था। अंदर झांक के देखने पर खून के छीटे दिखाई दे रहें थे।
CG Crime: मृतक ब्याज में रकम देने का काम करता था
जानकारी के अनुसार मृतक बब्बू तिवारी लोगों को ब्याज में रकम दिया करता था। हो सकता है रकम को लेकर कुछ विवाद हुआ हो और अज्ञात आरोपी ने उनकी हत्या की हो। धीरे-धीरे भारी भीड़ इकट्ठा होने लगी फिर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस की टीम ने जांच शुरू कर दिया है।
हत्या वारदात की सूचना मिलते ही दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, निरीक्षक मोहन भारद्वाज की टीम ने जांच शुरू कर दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। घटना स्थल की जांच में खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है, फोरेंसिक टीम भी मौजूद है।