
रायपुर। CG Politics: छत्तीसगढ़ में होने वाले निकाय चुनाव में टिकट वितरण के बाद होने वाले दावे विरोध से निपटने प्रदेश भाजपा ने 5 सदस्यीय अपील समिति का गठन कर दिया है। विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल संयोजक बनाए गए हैं। अन्य सदस्यों चंदूलाल साहू, डॉ सुभाउ कश्यप, अशोक बजाज और प्रभा दुबे को सदस्य बनाया गया है।