
कोरबा। जिले के सरहदी क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पसान थाना क्षेत्र के ग्राम लैंगा-कारीमाटी मार्ग पर देर रात करीब दो से तीन बजे के बीच एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें आग लग गई। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार कोरबा की ओर जा रही थी। कारीमाटी गांव के पास आल्टो कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसमें सवार लोग बाहर नहीं निकल सके और उनकी मौत हो गई।
रफ्तार की वहज से हुआ हादसा
सूचना पर सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे घटनास्थल निरीक्षण किए प्रथम दृष्टीया वाहन घाट एवं घुमावदार ढाल होने के कारण अनियंत्रित होकर मोड़ में धौरा के पेड़ से टकराकर दुर्घटना घटित होने से आग लगना एवं आग लगने से चालक का जलकर मृत्यु होना प्रतीत होता है घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने निर्देशित किया गया है।