Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG NEWS: रायपुर-जबलपुर के बीच इंटरसिटी ट्रेन सेवा शुरू, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर। छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात मिली है। राजधानी रायपुर और मध्यप्रदेश के प्रमुख शहर जबलपुर के बीच नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हो गई है। रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश, आरपीएफ आईजी मुन्नवर खुर्शीद और मंडल रेल प्रबंधक दयानंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ को मिली नई रफ्तार, सीएम ने जताया पीएम मोदी और रेल मंत्री का आभार

मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा कि बीते 10 वर्षों में छत्तीसगढ़ का रेल बजट 21 गुना बढ़ा है। वित्त वर्ष 2025-26 में राज्य को 6900 करोड़ रुपए का रेल बजट मिला है। वर्तमान में राज्य में ₹47,447 करोड़ की रेल परियोजनाएं क्रियान्वित हो रही हैं।

सीएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के 32 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए ₹1680 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है। इससे प्रदेश के स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।

जानिए रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी की टाइमिंग और रूट

रेलवे प्रशासन ने इस नई इंटरसिटी ट्रेन की नियमित समय-सारणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी और दोनों शहरों के बीच सफर को तेज, सुविधाजनक और आरामदायक बनाएगी।

  •  11702 जबलपुर-रायपुर इंटरसिटी (सुबह 6:00 बजे प्रस्थान)
  • जबलपुर – 6:00 AM
  • मदनमहल – 6:10 AM
  • कछपुरा – 6:25 AM
  • नैनपुर – 7:55 AM
  • बालाघाट – 9:22 AM
  • गोंदिया – 10:10 AM
  • डोंगरगढ़ – 11:33 AM
  • राजनांदगांव – 11:58 AM
  • दुर्ग – 1:00 PM
  • रायपुर – 1:50 PM
  • ▶ 11701 रायपुर-जबलपुर इंटरसिटी (दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान)
  • रायपुर – 2:45 PM
  • दुर्ग – 3:22 PM
  • राजनांदगांव – 3:48 PM
  • डोंगरगढ़ – 4:13 PM
  • गोंदिया – 5:50 PM
  • बालाघाट – 6:50 PM
  • नैनपुर – 8:15 PM
  • कछपुरा – 10:10 PM
  • मदनमहल – 10:32 PM
  • जबलपुर – 10:45 PM
  •  कुल यात्रा समय:
  • जबलपुर से रायपुर: 7 घंटे 50 मिनट
  • रायपुर से जबलपुर: 8 घंटे
  •  कोच संरचना: यात्रियों को मिलेगा आधुनिक और आरामदायक सफर

  • इस इंटरसिटी एक्सप्रेस में कुल 15 कोच होंगे:
  • 1 पावर कार
  • 1 एसएलआरडी
  • 8 सामान्य श्रेणी कोच
  • 4 चेयर कार
  • 1 एसी चेयर कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button