रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर-सुकमा बॉर्डर पर मंगलवार को हुए नक्सली हमले के बाद राज्य सरकार एक्शन मोड में आती नजर आ रही है। अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि मीटिंग में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की जाएगी। जिसमें गृहमंत्री विजय शर्मा, DGP अशोक जुनेजा और प्रदेश के गृह विभाग के सचिव, एंटी नक्सल ऑपेशन के प्रमुख अधिकारी, नक्सल प्रभावित जिलों के IG, SP वर्चुअली जुड़ सकते हैं।