Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

CG B Ed. Teacher’s : 2621 सपने होंगे साकार.. विश्वास की आस से जीवन में छाया प्रकाश…

प्रतीकात्मक तस्वीर

रायपुर । Chhattisgarh B.Ed Teacher News : छत्तीसगढ़ में एक समय ऐसा था जब हजारों बीएड धारक सहायक शिक्षक खुद को भुलाया हुआ महसूस कर रहे थे। लेकिन अब सरकार के नए फैसले ने 2621 शिक्षकों के जीवन में फिर से उजाला कर दिया है।

स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को अब “सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला)” के रूप में समायोजित किया जाएगा — एक ऐसा निर्णय जो न सिर्फ न्याय है, बल्कि नीति और दूरदृष्टि का परिचायक भी है।

काउंसिलिंग कैलेंडर:

सूचना प्रकाशन: 13 जून

अभ्यर्थियों व विद्यालयों की सूची: 16 जून

ओपन काउंसिलिंग: 17 से 26 जून (Chhattisgarh B.Ed Teacher News)(एससीईआरटी परिसर, रायपुर)

नियुक्ति आदेश जारी: 25 जून से 4 जुलाई

कार्यभार ग्रहण की समय-सीमा: आदेश मिलने के 7 दिवस के भीतर

नए रोल, नई पहचान:

इन शिक्षकों को प्रयोगशाला आधारित विज्ञान शिक्षा के लिए समायोजित किया जाएगा। विभाग द्वारा 2 माह का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि शिक्षक प्रयोगशाला में दक्ष हों।

यह समायोजन गैर-विज्ञापित रिक्तियों पर किया जाएगा, जिससे न तो न्याय बाधित (Chhattisgarh B.Ed Teacher News)होगा, और न ही योग्य अभ्यर्थियों के अवसर।

न्यायिक प्रक्रिया के बाद आया यह परिणाम:

2023 की सीधी भर्ती की वैधता 1 जुलाई 2024 को खत्म हो चुकी है। कोर्ट के निर्देश और महाधिवक्ता की राय के बाद, मार्च-अप्रैल 2025 में 2621 बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति रद्द कर 2615 डीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन अब जिन बीएड अभ्यर्थियों ने नौकरी खोई, उन्हें नए स्वरूप में सेवा का अवसर मिलेगा।

यह सिर्फ नियुक्ति नहीं… यह “पुनर्पहचान” है:

कई शिक्षकों के लिए यह केवल नौकरी नहीं, आत्मसम्मान की पुनर्स्थापना (Chhattisgarh B.Ed Teacher News)है। उनकी योग्यता को स्वीकार किया गया, और उन्हें फिर से शैक्षणिक व्यवस्था का हिस्सा बनाया गया।

यह जिले रहेंगे शामिल:

29 जिलों के 103 विकासखंडों की 1520 शालाओं से 2621 रिक्तियां निर्धारित की गई हैं।

दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर जिलों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button